प्रेम क्या है और हमारे जीवन में प्रेम का कितना महत्व है ?
जीवन में प्रेम का कितना महत्व है ये जानने से पहले थोड़ा हम प्रेम को समझने की कोशिश करते है कि प्रेम है क्या जो लोग प्रेम को ही जीवन का सार , तो प्रेम को ही किसी भी रिश्तों की नींव , तो प्रेम को ही जीवन की सच्ची साधना मानते है खैर मेरी समझ से प्रेम एक अनुभूति है जिसे अगर हम शब्दों में बयाँ करें तो · प्रेम वो बंधन है जो हमें खुद से अलग नहीं होने देता · प्रेम वो आदत है जिसके बिना हमारा जीना मुश्किल हो जाता है · प्रेम वो है जो अगर हो तो जीवन में रस ही रस हो और अगर ना हो तो जीवन जैसे रस बिहीन हो · प्रेम वो है जो पत्थर में भी प्राण फूंक दें · प्रेम वो है जिसका ना आदि है ना अंत है · प्रेम वो है जो हमारे मन को चंचल भी करती है और प्रेम वो है जो हमारे मन को शान्त भी करती है · ...