संदेश

life लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थायराइड (Thyroid) क्या है ? और हमारे शरीर को ये कैसे प्रभावित करती है एक दृष्टि से

चित्र
  कुछ ऐसी बाते. होती है जिसकी जानकारी मेरी समझ से प्रत्येक व्यक्ति को रखनी ही चाहिए और यदि वो बात हेल्थ से जुड़ी हुई हो तब तो आवश्य ही जाननी चाहिए, जिससे समय रहते उसका निदान संभव हो सके ! इसी मकसद से आज थायराइड के बारे में कुछ बातें जानने की कोशिश करते है.....   थायराइड ( Thyroid) क्या है ?  यह एक प्रकार का गलैंड या ग्रंथी होता है जो T3 और T4 नामक हार्मोन को बनाकर खुन तक  पहुँचाता है या T3 और T4 नामक हार्मोन को रिलीज करता है जिससे शरीर का मेटाबोलिज्म कंट्रोल  रह सके अर्थात हम जो भोजन करते है उसे ये उर्जा में परिवर्तित करने के साथ – साथ पाचनतन्त्र को  भी कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है , इसीलिए कहा जाता है कि थायराइड हार्मोन हमारे  शरीर के पत्येक कोशिकाओं के कार्य को प्रभावित करता है और और इसकी संरचना एक साइलेंट  किलर की तरह होती है| यह   बीमारी पुरुषों के मुकावले महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है | थायराइड   के प्रकार मुख्यत: थायराइड दो प्रकार के होते है .. 1. Hypothyroidism -   इस बीमारी में T3 यानि Triiodoth...

जीवन में भाग्य और दुर्भाग्य का प्रवेश कैसे होता है ..? How does luck and misfortune enter life..?

चित्र
    हमारे जन्म के साथ ही हमारे भीतर कर्म करने की शक्ति का विकास होने लगता है और इसी कर्म करने की शक्ति से हम अपने जीवन को अपने तरीके से जीने की कोशिश करते है या जीते है | जन्म से लेकर मृत्यु से पूर्व तक किसी भी व्यक्ति के कर्म करने की जो शक्ति होती है बरकरार रहती है और इसी कर्म करने की शक्ति से हम अपने जीवन को अपने तरीके से जीने की कोशिश करते है और जीते है | लेकिन प्रश्न उठता है की किसी भी व्यक्ति के भीतर कर्म करने की शक्ति का सृजन कैसे होता है जो चाह कर भी मरते दम तक छोड़े ना छूटता है .. ?   हम जिस भी समाज में रहते है या जिस भी वातावरण में रहते है हमारे व्यक्तित्व का निर्माण भी उसी तरह का होता है जो हमारे भीतर कुछ बनने की , कुछ नया करने की या कुछ ऐसा प्राप्त करने की अभिलाषा को जन्म देती है जो आज तक किसी ने प्राप्त नहीं किया है या किसी और ने ये कर लिया लेकिन हमने अब तक नहीं किया है और यही अभिलाषा हमारे भीतर जो कर्म करने की शक्ति है उसको गति प्रदान करती है और हमारी समस्त उर्जा को हमारी अभिलाषा की प्राप्ति के लिए प्रेरित करती है | हमे अपनी अभिलाषा की पूर्ति के लिए...

कोरोना महामारी ‘एक संकट जीवन के लिए’ Corona mhamari ' ek sankat jivan ke lie '

चित्र
कहते है प्रकृति की रचना सरंचना मानव के अनुकुल होने के साथ – साथ मानव हितैषी भी है और संरक्षण प्रदान करने वाली भी है क्योंकि कोई भी जीव तभी अपने जीवन को आगे बढ़ा सकता है जब जीवन बचाने योग्य आधार हो जैसे साँस लेने के लिए भरपूर मात्रा में ओक्सिजन हो , पीने के लिए निर्मल जल हो , फसल उगाने हेतु उपजाऊ मिट्टी हो इत्यादि.... लेकिन इसके आलावा भी हमें किसी और वस्तु की दरकार अपने जीवन को बचाने के लिए महसूस हो सकती है ये हमें समय दर समय समझ में आता है और हम उसे हराने का प्रयास करते है | लेकिन कोरोना महामारी एक संकट जो जीवन को तवाह ही नहीं पूरी तरह से नष्ट करने के लिए उत्पन्न हुआ जो इतना प्रभावी था कि जीवन से ही जीवन को खतरा होने का डर हमारे मन मस्तिस्क में बैठ गया और जब तक इसका पूर्ण प्रभाव रहा हम घर तक या अपने आप तक ही सिमित रहें ..... ऐसा नहीं है कि ये डर यूँ ही हमारे मन मस्तिस्क में बैठ गया लाखों जिंदगियों को तवाह होता , बर्बाद होता ,खत्म होता देखकर हम भला भयमुक्त कैसे रह सकते थे और ऐसा होना स्वभाविक भी था खैर अगर हम इस महामारी के उत्पत्ति की दिशा में बिना किसी को इसके लिए जिम्मेदार मान...

कोलेस्ट्रॉल क्या है और ये हमारे शरीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

चित्र
  कोलेस्ट्रॉल क्या है , और इसके स्तर को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है एक  अनुभव का प्राकट्य भाव या एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, से मैं अपने पाठकों के लिए, मैं अपने इस नये ब्लॉग के माध्यम से , कोलेस्ट्रॉल से सम्बंधित तमाम पहलुओं पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूँ, मेरी ये कोशिश अगर आप तमाम पाठकों को अच्छी लगे तो कृप्या कमेन्ट सेक्सन में अपने विचार आवश्य व्यक्त करें...                                                        धन्यवाद    कोलेस्ट्रॉल क्या है ? कोलेस्ट्रॉल एक मोम जैसा पदार्थ होता है या कोलेस्ट्रॉल एक वसा है जो मुख्य रूप से लीवर द्वारा उत्पन्न होता है जो कोशिका झिल्ली समेत शरीर के प्रत्येक भागों में पाया जाता है और ये रक्त में घुलनशील नहीं होता है क्या कोलेस्ट्रॉल बाहरी श्रोत से भी हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है - हाँ कोलेस्ट्रॉल बाहरी श्रोत से भी हमारे शरीर में पहुँच सकता है जैस...