संदेश

#Digitization लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण एक दृष्टि में |#arthvyvstha ka dijitalikran ek drishti me#Digitization of the Economy at a Glance|

चित्र
ऐसा हम मानते है या ऐसा हम समझते है की प्रगतिशील होना जीवन को सार्थक बनाता है क्योंकि जीवन अगर प्रगतिशील है तो इसमें कुछ ना कुछ बदलाब निरंतर देखने को मिलेगा, जिसके कारण ठहरे हुए पानी की तरह जीवन कभी बर्बाद नहीं होगा,जीवन का बर्बाद नहीं होना, ये इशारा करता है की जीवन प्रगतिशील है और समय के साथ बदलने को या चलने को तैयार है | जीवन अगर प्रगतिशील है तभी आवश्यकताओं का जन्म होगा और उसकी पूर्ति के लिए उद्धम होंगे या समय के साथ चलने में सक्षम होंगे | जीवन अगर प्रगतिशील है तो हम अपने जीवन जीने के तरीकों को समय के साथ सुदृढ़ एवं बेहतर करते जायेंगे ,मेरी समझ से इसी दिशा में एक कदम है ‘अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण’ जिसके बारे में आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे  | तो आइये सबसे पहले हम ये समझने की कोशिश करते है की डिजिटलीकरण क्या है और ये कैसे काम करता है | इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाली कार्य प्रणाली , एक प्रकार की डिजिटल कार्य  प्रणाली होती है,जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की सूचना एवं किसी भी प्रकार के  दस्तावेज को डिजिटली रूप से सुरक्षित रखा जाता है...