संदेश

business लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हम अपनी निर्णय लेने की क्षमता का विकास कैसे करें ? या जीवन में सही क्या है और गलत क्या है इसका निर्णय कैसे करें ..

चित्र
  Ø कहते है हम कितना भी समझदार हो कितना भी ज्ञानी हो  लेकिन जब फैसला या निर्णय लेने की बारी आती है तो हम  सोच में पड़ जाते है कि क्या करें और क्या नहीं क्योंकि निर्णय गलत होने    के डर के साथ – साथ हमारे अंदर इसका भी डर बना रहता है कि हमारे फैसले पर या हमारी निर्णय पर कल को कोई अँगुली ना उठादे या कल को कोई ये ना कहने लगे   कि निर्णय ही गलत था इसीलिए हम कभी – कभी कोई निर्णय ही नहीं ले पाते है या समझ ही नहीं पाते है कि सही क्या है और गलत क्या है और असमर्थ होकर हाथ पर हाथ धरे बैठ जाते है और मौका को गँवा देते है लेकिन ऐसा करने से भी क्या हम बदनामी से या अपने आप को इस तरह के तोहमत से बचा पाते है कि भविष्य में क्या करेगा क्या नहीं इसका तो कुछ पता ही नहीं चलता क्योंकि ये तो ना हाँ बोलता है और ना ही ना क्या चुप्पी साध लेने से इसकी कमजोरी छिप जाएगी इत्यादि.. Ø निर्णय लेने में असर्मथता का ये कारण भी हो सकता है..   जो दूर की सोचने की शक्ति में कमी को दर्शाता है या अपने ही फैसले पर भरोसा ना होने जैसी विसंगतियों को परिभाषित करता है क्योंकि इंसान एक पग भी आगे तभी ...