हम अपने जीवन में आगे कैसे बढ़े या हमे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए ?

 


कहते है जीवन में आगे बढ़ने का मन किसका नहीं करता है कौन नहीं चाहता है कि मैं भी अपनी जिन्दगी में एक ऐसा मुकाम हासिल करू जिससे मेरा भविष्य उज्जवल होने के साथ – साथ सुरक्षित भी हो लेकिन कितने लोग अपनी जिन्दगी में ऐसा मुकाम हासिल कर पाते है अगर हम इस विषय में सोचने की कोशिश करते है तो पाते है कि बस गीने चूने ही लोग अपने आप को सावित कर पाते है या अपनी जिन्दगी में कुछ ऐसा कर पाते है जिसके कुछ लोग सपने ही देखते है लेकिन हासिल नहीं कर पाते है ऐसा क्यूँ होता है क्या वो लोग गुणी नहीं होते है जो जिन्दगी बनाने की रेस में पीछे छुट जाते है क्या उनके अंदर वो ताकत वो हूनर वो हौसला नहीं होता है जिसके कारण उन्हें बार – बार अपनी जिन्दगी में हार का सामना करना पड़ता है क्या है इसके पीछे का रहस्य या क्या है इसके पीछे की वजह .... इत्यादि



 तो आइये अब सारे सवालों के जबाव को ढूंढने की कोशिश 

 करते है.. ...

किसी भी वस्तु को या किसी भी स्थिति को देखने और परखने के लिए जो नजर हमारे पास है क्या वो नकारत्मक या सकारत्मक है सबसे पहले तो ये जानने की कोशिश करनी चाहिए .. क्योंकि हमारी उत्थान की नींव यही रखती है और हमारे दृष्टिकोण से हमारे जीवन में इससे महत्वपूर्ण कुछ नहीं है खैर

आपकी दृष्टि अगर सकारत्मक है तो आप हार नहीं मान सकते है आप निरन्तर आगे बढ़ने के बारे में ही या अपनी लचर स्थिति से निकलने के बारे में सोचते होंगें ..

और जब आपकी सोच सकारत्मक होगी तो जीवन में आगे बढ़ने के लिए या उन्नति के मार्ग प्रशस्त करने के लिए विकल्प के तौर हमारे पास मौजूद कुछ रास्तों में से किसी भी एक रास्ते का चयन कर सकते है  जो इस प्रकार है –

 
  
 

 Ø आप अपनी जिन्दगी में अगर सफल होना चाहते है तो सफल व्यक्तियों के बारे में पढना शुरू करें और सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेना सीखे कि कैसे उन्होंने वो सब कुछ हासिल किया जो वो अपनी जिन्दगी में करना चाहते थे .. किन – किन विषम स्थिति का सामना करते हुए उन्होंने अपनी जिन्दगी को इस काविल बनाया जैसा वो बनाना चाहते थे , जिससे आपके भीतर इच्छा शक्ति जागृत होगी जो आपको अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए वल प्रदान करेगी |

Ø आप अपनी जिन्दगी में अगर सफल होना चाहते है तो योग्य बनने की कोशिश करें आप जो भी पढ़े उसके आदि और अंत के बारे में आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए | या आप जो भी करें उसमें आपका शत प्रतिशत योगदान होना चाहिए | इस प्रक्रिया में थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन एक दिन आप दुनिया के सामने सफल व्यक्ति बनकर उभरेंगे जरुर |



Ø आप अपनी जिन्दगी में अगर सफल होना चाहते है तो अपनी गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ सकते है अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए इससे सरल और सुगम कोई मार्ग नहीं है |


  

 

निष्कर्ष

अगर आपके पास सकारत्मक विचार है , प्रेरणा है , जीवन में कुछ करने की तमन्ना है और आप अपने ज्ञान को निरन्तर बढ़ाने का प्रयास कर रहे है या आप अपनी कमियों को निरन्तर दूर करने का प्रयास कर  रहे है तो आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#Electric vehicle,एक दिशा प्रदुषण से मुक्ति की ओर | # Electric vehicle, one direction towards freedom pollution.

वल और क्षमता क्या है और इसकी वृद्धि के लिए क्या करना चाहिए ? और इसके क्या फायदे हो सकते है ...

#मिलेट्स वर्ष 2023, एक कदम स्वस्थ्य जीवन की ओर | #Millets year 2023, a step towards healthy life.