इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद जॉब नहीं मिलने की स्थिति में क्या करना चाहिए ? What should I do if I do not get a job after graduation in engineering?
ऐसे सवाल हजारों विद्यार्थियों के मन में होते है जिसके जवाब ढूंढने के लिए बच्चें प्रयासरत रहते है , मैंने भी कई जगह ऐसे सवाल देखें, जिसे देखकर मुझे लगा क्यूँ ना ऐसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर एक ब्लॉग लिखा जाये जो इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी अच्छी जॉब ना मिलने से परेशान है या छोटी – मोटी या कम सैलरी वाली नौकरी मिलने से ह्तोस्ताहित है क्योंकि इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी अगर जॉब नहीं मिलता है तो अक्सर बच्चे ये सोचने लग जाते है की अब ऐसा और क्या करें जिससे जॉब ना मिलने की समस्या दूर या समाप्त हो जाये लेकिन सिर्फ सोचने से तो किसी भी समस्या का हल ना ही निकला है और ना ही निकलेगा ! हल तो तभी निकलेगा जब सोच को सही दिशा या उचित और स्थिति संगत मार्गदर्शन मिलें जिसके कारण विकास की गति या तो अवरुद्ध है या तो थोड़ी बहुत है तो आइये बिना देरी किये उत्पन्न समस्या की तरफ चलते है जो जॉब नहीं मिलने से सम्बंधित है और जिसका निदान ही इस ब्लॉग को लिखने का मकसद भी है इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी अगर जॉब नहीं मिल रहा है या मिल भी रहा है तो जै...