इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद जॉब नहीं मिलने की स्थिति में क्या करना चाहिए ? What should I do if I do not get a job after graduation in engineering?
ऐसे सवाल हजारों विद्यार्थियों के मन में होते है जिसके जवाब ढूंढने के लिए बच्चें
प्रयासरत रहते है , मैंने भी कई जगह ऐसे सवाल देखें,
जिसे देखकर मुझे लगा क्यूँ ना ऐसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर एक
ब्लॉग लिखा जाये जो इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी
अच्छी जॉब ना मिलने से परेशान है
या छोटी – मोटी या कम सैलरी वाली नौकरी मिलने से ह्तोस्ताहित है
क्योंकि इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी अगर जॉब नहीं मिलता है
तो अक्सर बच्चे ये सोचने लग जाते है की अब ऐसा और क्या करें
जिससे जॉब ना मिलने की समस्या दूर या समाप्त हो जाये
लेकिन सिर्फ सोचने से तो किसी भी समस्या का हल ना ही निकला है
और ना ही निकलेगा ! हल तो तभी निकलेगा जब सोच को सही दिशा
या उचित और स्थिति संगत मार्गदर्शन मिलें जिसके कारण विकास की गति
या तो अवरुद्ध है या तो थोड़ी बहुत है
तो आइये बिना देरी किये उत्पन्न समस्या की तरफ चलते है
जो जॉब नहीं मिलने से सम्बंधित है और जिसका निदान ही इस ब्लॉग को लिखने का
मकसद भी है
इंजिनियरिंग में ग्रेजुएशन या बीटेक करने के बाद भी अगर जॉब नहीं मिल रहा है
या मिल भी रहा है तो जैसा ढूंढ रहे है वैसा नही मिल रहा है
तो मेरी समझ से निम्नलिखित दोनों विकल्पों में से
किसी एक विकल्प का चुनाव किया जा सकता है
1. अगर अच्छा जॉब नहीं मिल रहा है तो कंपनी छोटी – मोटी हो या
सैलरी कम हो ये देखें बिना शुरुआत कर लेनी चाहिए ,
क्योंकि शुरुआत हो जाने से एक तो जॉब ढूंढने की टेंशन समाप्त हो जाएगी
और दूसरा काम करने के साथ – साथ काम करने का अनुभव भी प्राप्त होने लगेगा
जिससे संभव है की भविष्य में मन चाही जॉब पाने के बन्द रास्ते खूलने लगेंगे
2.अगर छोटी – मोटी कंपनी या कम सैलरी वाले जॉब करने की इच्छा नहीं है
तो GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering ) एक अच्छा विकल्प है
क्योंकि GATE क्वालीफाई करने के बाद एक तो एमटेक कर सकते है
और दूसरा GATE Score card का उपयोग कर कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों
(पीयसयू )एवं कुछ सरकारी क्षेत्रों के उपक्रमों जैसे पावर ग्रिड व इलेक्ट्रोनिक बोर्ड
,कोल इंडिया लिमिटेड , गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
इत्यादि और बड़ी – बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब के लिए
अप्लाई करने के योग्य हो सकते है और चयन के मापदन्डों पर खड़ा उतरकर
एक अच्छे पद पर चयनित भी हो सकते है |
निष्कर्ष
ऐसा नहीं है की जिनको इंजिनियरिंग करने के बाद भी जॉब नहीं मिल रहा है
सिर्फ वहीं GATE के बारे में सोचे वो लोग भी गेट के बारे सोच सकते है
जो या तो अपने जॉब से संतुष्ट नहीं है या अपने कैरिअर में और ऊँचाई चाहते है
क्योंकि
जीवन के किसी भी मोड़ पर जब भी ऐसा लगने लगे की हम जो कर रहे है,
हम इससे और बेहतर कर सकते है तो मेरी समझ से मौका ढूंढ कर आजमाने
से परहेज नहीं करना चाहिए या जीवन के किसी भी मोड़ पर ये लगने लगे की
हम जो करना चाह रहे है कर नहीं पा रहे है तो सोचना आवश्य चाहिए की
हम क्यूँ नहीं कर पा रहे है और इसको कैसे किया जा सकता है,
यदि हम ऐसा सोचेंगे तो परिणाम निश्चित ही सकारात्मक ही सामने आयेंगे,
ऐसा मेरा मानना है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें