संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#Electric vehicle,एक दिशा प्रदुषण से मुक्ति की ओर | # Electric vehicle, one direction towards freedom pollution.

चित्र
प्रस्तावना परिवहन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ना हमसे तब अलग था, जब हमारे पास नई - नई तकनीकों का आभाव ही आभाव था, और ना आज अलग है, जब हमारे पास परिवहन के लिए एक से बढकर एक, उच्च कोटि की तकनीकें उपलब्ध है| लेकिन तब, जब हमारे पास तकनीकों का आभाव था, तब हम अपने परिवहन के लिए जानवरों या जानवरों के द्वारा खींचने वाली गाड़ियों का उपयोग करते थे, जिससे ना तो प्रकृति का सौन्दर्य कलुषित होता था, और ना ही वातावरण प्रदूषित होती थी, लेकिन आज जब हमारे पास नई – नई तकनीकों से लैस गाड़ियों का अम्बार है, तब हम प्रकृति के सौदर्य को धुएँ से ढंकते जा रहे है, और वातावरण को प्रदुषण से प्रदूषित करते जा रहे है | जिसको समय रहते समझना हमारे लिए आवश्यक बन गया है क्योंकि वातावरण प्रदूषित होने से ग्लेसियर का पिघलना दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है | जिससे वातावरण को असंतुलित होने का खतरा भी हो सकता है, जिसके शुरूआती लक्ष्ण कभी – कभी अत्यधिक गर्मी तो अत्यधिक ठंड के रूप में हमारे सामने भी आ रहे है | ऐसे में Electric vehicle ,प्रदुषण मुक्त, इंधन विमुक्त गाड़ी का परिवहन के लिए प्रचलन राहत की एक साँस ...