थायराइड (Thyroid) क्या है ? और हमारे शरीर को ये कैसे प्रभावित करती है एक दृष्टि से
कुछ ऐसी बाते. होती है जिसकी जानकारी मेरी समझ से प्रत्येक व्यक्ति को रखनी ही चाहिए और यदि वो बात हेल्थ से जुड़ी हुई हो तब तो आवश्य ही जाननी चाहिए, जिससे समय रहते उसका निदान संभव हो सके ! इसी मकसद से आज थायराइड के बारे में कुछ बातें जानने की कोशिश करते है..... थायराइड ( Thyroid) क्या है ? यह एक प्रकार का गलैंड या ग्रंथी होता है जो T3 और T4 नामक हार्मोन को बनाकर खुन तक पहुँचाता है या T3 और T4 नामक हार्मोन को रिलीज करता है जिससे शरीर का मेटाबोलिज्म कंट्रोल रह सके अर्थात हम जो भोजन करते है उसे ये उर्जा में परिवर्तित करने के साथ – साथ पाचनतन्त्र को भी कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है , इसीलिए कहा जाता है कि थायराइड हार्मोन हमारे शरीर के पत्येक कोशिकाओं के कार्य को प्रभावित करता है और और इसकी संरचना एक साइलेंट किलर की तरह होती है| यह बीमारी पुरुषों के मुकावले महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है | थायराइड के प्रकार मुख्यत: थायराइड दो प्रकार के होते है .. 1. Hypothyroidism - इस बीमारी में T3 यानि Triiodoth...