जज्बात शून्य होने का क्या तात्पर्य है और इसके क्या कारण हो सकते है ?



मनुष्य एक समाजिक प्राणी है और समाजिक होने का अर्थ ही होता है एक दूसरे के काम

आना , एक दूसरे से मिल कर रहना , किसी भी तरह के भेद भाव को खुद से पड़े रख

कर सोचना  , किसी के दुख में जहाँ शामिल होकर ढांढस बंधाना  , वहीं किसी के सुख

में शामिल होकर उसके सुख में और चार चाँद लगाना , किसी रोते को हँसाना , किसी के

द्वारा मदद माँगने पर जितना हो सके उतना मदद के लिए आगे आना इत्यादि .....




जरा सोचिये अगर हमारे अंदर ऐसी भावनाओं का अंत हो जाये तो क्या होगा .........

कोई किसी की मदद के लिए आगे नहीं आयेगा , किसी से किसी को कोई मतलब नहीं होगा , खुद तक ही सिमित होने जैसी प्रवृति का जन्म होने लगेगा .. आपस में ही बैर जैसी स्थति उत्पन्न होने लगेगी इत्यादि

क्या जीवन की ऐसी स्थिति हमारे अपने जीवन के लिए या समाज के लिए किसी भी दृष्टि से एक अच्छी स्थिति होगी ..! नहीं ना क्योंकि मनुष्य एक समाजिक प्राणी है और मेरी समझ से जिसका समाज के बिना पतन निश्चित है |

खैर जज्बात शून्य होने का तात्पर्य है कि हमारे भीतर जो भावनाएँ उत्पन्न होती है उसका जड़ हो जाना अर्थात किसी के भी प्रति हमारे भीतर मोह माया का उत्पन्न ना होना या किसी वस्तु से या किसी परचित – अपरचित से लगाव ना होना इत्यादि ..

अगर इसके पीछे के कारण की तरफ हम सोचने की कोशिश करते है तो पाते है कि..



हमारे जीवन चरित्र को उज्जवल बनाने में एक मत से परिस्थिति की सबसे बड़ी भूमिका होती है जो हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है और ना सीखने पर दुख या हानि रूपी दंड देकर सीखने के लिए मजबूर भी करती है लेकिन जब हम फिर भी नहीं सीखते है तब हमारी स्थिति दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जाती है और हमारे भीतर नकारत्मक उर्जा उत्पन्न होने लगती है जो हमें व्यथित करने लगती है और जीवन की यही स्थिति कुछ दिनों के बाद हमारे जज्बात को शून्य कर देती है या यूँ कहे हमारे दिल को पत्थर कर देती है

जबकि दूसरे मत से किसी सदमे के कारण भी या दिल टूटने या दिल में किसी भी प्रकार की चिन्ता घर कर लेने से भी हमारे भीतर नकारत्मक उर्जा उत्पन्न होने लगती है जो हमें व्यथित करने लगती है और जीवन की यही स्थिति कुछ दिनों के बाद हमारे जज्बात को शून्य कर देती है या यूँ कहे हमारे दिल को पत्थर कर देती है

 

तीसरे मत से जब हमारे द्वारा लाख कोशिशे करने के बाद भी जो हम चाहते है अगर हम वो नहीं प्राप्त कर पाते है तो हमारे भीतर नकारत्मक उर्जा उत्पन्न होने लगती है जो हमें व्यथित करने लगती है और जीवन की यही स्थिति कुछ दिनों के बाद हमारे जज्बात को शून्य कर देती है या यूँ कहे हमारे दिल को पत्थर कर देती है इत्यादि ...

 

निष्कर्ष

जिस प्रकार हमारी जीवन की डोर हमारी साँसे बांधे रखती है ठीक उसी प्रकार हमारी भावनाएँ हमारे जीवन को संतुलित रखती है और मानव की मानवता का साकार रूप प्रदर्शित करती है इसीलिए हार को स्वीकार कर जीत के लिए अग्रसर रहना चाहिए जिससे हम दुख से बाहर निकलते जायेंगे और जीत की तरफ बढ़ते जायेंगे तो हमारे जीवन में कभी जज्बात शून्य होने जैसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होगी ,  और मेरी समझ से खुद को जीवन के किसी भी दुख से बाहर निकलने के लिए इससे अच्छी कोई उक्ति नहीं हो सकती है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#Electric vehicle,एक दिशा प्रदुषण से मुक्ति की ओर | # Electric vehicle, one direction towards freedom pollution.

वल और क्षमता क्या है और इसकी वृद्धि के लिए क्या करना चाहिए ? और इसके क्या फायदे हो सकते है ...

#मिलेट्स वर्ष 2023, एक कदम स्वस्थ्य जीवन की ओर | #Millets year 2023, a step towards healthy life.