मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए क्या करना चाहिए या हम अपनी मानसिक स्थिति को और बेहतर कैसे बनायें ..?

 

 

मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए क्या करना चाहिए इससे पहले आइये हम समझने की कोशिश करते है कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य किसे कहते है ..

तो मेरी समझ से मानसिक रूप से स्वस्थ्य हम उसे कह सकते है

·        जिसकी कार्यप्रणाली व्यवस्थित हो ,

·        जो विषम या सम परिस्थिति में भी स्थिर हो ,

·        जो चिन्ता के स्थान पर चिंतन करता हो ,

·        जो आत्मविश्वास से भरा हो ,

·        जिसकी सोचने और समझने की शक्ति कुशाग्र हो ,

·        जो अच्छाई और बुड़ाई में भेद करना जानता हो ,

·        जिसके भीतर कुछ सीखने की ललक हो

·        जो जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करता भी हो और दूसरों से मदद लेता भी हो इत्यादि



 खैर अब हम ये जानने कि कोशिश करते है कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए क्या करना चाहिए या हम अपनी मानसिक स्थिति को और बेहतर कैसे बनायें ..?

तो मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए या मानसिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अभ्यास होते है जो हमे नियमित रूप से करने होंगे जो निम्न है –

·        अच्छे साहित्य की किताबों को पढना चाहिए

·        सुबह – सुबह दौड़ना चाहिए या दौड़ना संभव ना हो तो कम से कम टहलना जरुरु चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य वातावरण से ही स्वस्थ्य दिमाग का निर्माण होता है

·        अच्छे संगीत को सुनने का प्रयास करना चाहिए

·        एकाग्रता बढ़ाने के लिए कुछ योगाभ्यास भी कर सकते है

·        रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने का प्रयास करना चाहिए

·        अपनी सोच को सकारत्मक रखने का प्रयास करना चाहिए

·        किसी भी स्थिति को पूर्णत: समझे बिना उसपर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए

·        सात्विक आहार का सेवन करना चाहिए

·        हो सके तो एक या दो बदाम सुबह – सुबह भिंगों कर खा सकते है

·        और कमसेकम एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करना चाहिए|

 





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#Rose and its requirements# Rose and its usefulness

#need for hunger#Importance of hunger to achieve something in life

#What is G20 and why did the member countries feel the need for it?